April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 15 मई *बढी सीएनजी गैस की किल्लत लगने लगी भीड़*

औरैया 15 मई *बढी सीएनजी गैस की किल्लत लगने लगी भीड़*

औरैया 15 मई *बढी सीएनजी गैस की किल्लत लगने लगी भीड़*

*कंचौसी,औरैया।* जिले में सेहुद बंबा के पास स्थित गैल सीएनजी पंप पर पिछले दो-तीन दिनों से ऑटो चालकों की भारी भीड़ होने लगी है। सुबह से ही ऑटो चालकों की लंबी लाइन लग जाती है, जिससे बारी-बारी में सीएनजी लेने में बहुत समय लग जाता है। इधर सहालग के चलते चार पहिया वाहनों की भी लंबी लाइन देखी जा सकती है।
ऑटो चालक राजेश ने बताया कि विगत कुछ दिनों से ही सीएनजी गैस के दाम ₹70 से बढ़कर ₹87 तक हो गए हैं, तथा गैस मिलने में काफी दिक्कत हो रही है आधा समय गैस लेने में निकल जाता है। दोपहर भीषण लू के कारण सवारी नहीं मिलती हैं। इस लिए रोजी-रोटी पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। प्रेशर कम होने के कारण गैस देने वाले कर्मचारी भी परेशान दिखाई देते हैं। अधिकारियो ने बताया यह विगत समस्या पिछले चार-पांच दिनों से हो गई है, जल्दी ही समस्या हल हो जाएगा। सीएनजी संचालित वाहन की उपलब्धता जिले में बहुत ज्यादा है, जबकि औरैया बिधूना में भी सीएनजी पंप है, लेकिन प्रेसर कम होने के कारण ऑटो चालक यही गैस लेने आते हैं और पंप पर गैस की किल्लत लगातार जारी है। इस समस्या से फिलहाल निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही है।

About The Author

Taza Khabar