औरैया 13 अक्टूबर *अन्तर्राज्यीय ठगों का गिरोह चढ़ा औरैया पुलिस के हत्थे*
*बड़े किसान व ग्राम प्रधान होते थे गिरोह के निशाने पर*
*औरैया।* विगत 27 अगस्त 2022 को अनिल कुमार (ग्राम प्रधान औंतो) निवासी औंतो थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा थाना दिबियापुर में लिखित तहरीर दी गई कि कुछ दिनो पहले 05 अज्ञात लोग उसके पास आये जोकि खुद को भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर शाखा बरेली के पदाधिकारी बताकर हमारी बिल्डिंग पर सेन्टर खोलने व डीलरशिप देने के बदले में प्रतिमाह 20 हजार मासिक किराया व अन्य लाभ देने का विश्वास दिलाकर उक्त डीलरशिप देने की सिक्योरिटी के रुप में 2.5 लाख रुपये की धनराशि जमा करा ली गई। धनराशि जमा करने के काफी दिनो बाद भी इन लोगों द्वारा उसे न तो डीलरशिप से सम्बन्धित कोई सामग्री उपलब्ध कराई गई और न ही किसी प्रकार का आर्थिक लाभ दिया गया। उसके द्वारा उन लोगों से जब सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो सम्बन्धित के द्वारा गाली- गलौज करते हुए अपने-अपने फोन को बन्द कर लिया गया।इस सम्बन्ध में थाना दिबियापुर में धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी देने के अलावा अन्य धाराओं में 05 नामजद पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान चारू निगम ने पत्रकारों को बताया कि विगत कुछ दिनो से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर एजेन्सी के नाम पर इस प्रकार की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। जिसकी संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटनाओं के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चारु निगम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में जनपदीय एसओजी/सर्विलांस/साइबर तथा थाना दिबियापुर की संयुक्त टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के अनावरण के लिए काफी लगनशीलता के साथ सम्बन्धित सभी सीसीटीवी कैमरे, बैंक स्टेटमेन्ट एवं सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों को चिन्हित व पहचान के लिए मुखबिर भी लगाये गये थें। आज गुरुवार 13 अक्टूबर 2022 को सुबह समय करीब सवा 09 बजे घटना अनावरण में गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भूमि-धारा एग्रो फर्टिलाइजर एजेन्सी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह 02 वाहनो पर बेला रोड से दिबियापुर की तरफ किसी अन्य घटना को अन्जाम देने आ रहे है। मुखबिर की इस सूचना पर गठित टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बेला रोड रामगढ़ मोड़ पर आवश्यक घेराबन्दी कर दोनो वाहनो को रोककर पूंछतांछ करते हुए दोनो कारों में सवार कुल 05 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया। जिनके कब्जे से फर्जी फर्टिलाइजर कम्पनी से सम्बन्धित दस्तावेज, नगदी व अन्य सामग्री बरामद हुई। पुलिस पूंछताछ में मुख्य अभियुक्त विनोद कुमार सविता उर्फ विनोद कुमार उर्फ विनय अस्थाना पुत्र जोधी प्रसाद निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर ने बताया कि उसने एक भूमि धारा एग्रो फर्टिलाईजर के नाम से एक फर्जी कम्पनी बनायी है। जिसका वह ब्रांच मैनेजर है। वह और उसके साथी अपना नाम बदल-बदलकर विभिन्न जनपदों व राज्यों में किसानो/ग्राम प्रधानों को चिन्हित कर फर्जी डीलरशिप देने के नाम पर ठगी के काम करते है। उसकी कम्पनी कही भी रजिस्टर्ड नही है। उसने पैसे देकर फर्जी कम्पनी की वेबसाइड भी बना रखी है। अभीतक हम लोगों ने जनपद सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, फैजाबाद, प्रतापगढ़, प्रयागराज, हरदोई, छतरपुर (म0प्र0) में करोड़ों रुपये की ठगी का काम किया है। हम लोगों ने जनपद औरैया में कई घटनाओं को अन्जाम दिया है। ठगी किये गये पैसों को हम लोग आपस में बांट लेते है तथा उन पैसों से अपने शौक व अन्य जरुरते पूरी करते है व उसके पास से बरामद दोनो कारें एवं नगदी ठगी के ही है। अभियुक्त गोपी चन्द्र द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में जनपद हरदोई थाना टड़ियांव से ठगी के मामले में जेल जा चुका है। थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में थाना दिबियापुर जनपद औरैया में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद कुमार सविता पुत्र श्री जोधी प्रसाद निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर, अनूप सविता पुत्र जोधी प्रसाद निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर, गोपीचन्द्र सविता पुत्र जोधी प्रसाद निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर, हरिवंश सविता पुत्र काशीराम निवासी मो0 नरायन नगर हेमपुर्वा सदर कोतवाली सीतापुर व अनूप शर्मा पुत्र स्व0 विश्वेस्वर दयाल निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर आदि शामिल है। पकड़े गये अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पूर्व में भी रहा है। अभियुक्तों के कब्जे से 11 अदद मोबाइल, 04 लाख रुपये नगद, 02 अदद कार स्विफ्ट डिजायर, फर्जी पम्प लेट भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर व अन्य दस्तावेज, भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर मोहर आज बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रथम टीम- एसओजी प्रभारी प्रभात सिंह, उ0नि0 प्रवीन कुमार, कां0 दीपक कुमार,कां0 अमित, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 मनीष कुमार, कां0 विजय कुमार, कां0 अनुराग मिश्रा, कां0 सुबोध कुमार, कां0 प्रभातमणि त्रिपाठी, कां0 सिद्धार्थ शुक्ला, कां0 ललित कुमार, कां0 भूपेन्द्र कुमार, कां0 सुभाष, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा व द्वितीय टीम थाना दिबियापुर प्रभारी थाना दिबियापुर शशि भूषण मिश्र, उ0नि0 काली चरण, कां0 अतुल मौर्य, कां0 आकाश, कां0 विचित्र प्रताप सिंह, कां अजय, कां0 सुरेश चन्द्र आदि शामिल रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*