July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 12 सितम्बर *ऐरवाटीकुर पहुँच एसडीएम ने लिया सूखग्रस्त फसलों का जायजा*

औरैया 12 सितम्बर *ऐरवाटीकुर पहुँच एसडीएम ने लिया सूखग्रस्त फसलों का जायजा*

औरैया 12 सितम्बर *ऐरवाटीकुर पहुँच एसडीएम ने लिया सूखग्रस्त फसलों का जायजा*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर ने सोमबार को चकबंदी लेखपाल मुकेश कुमार व अन्य कर्मचारियों के साथ ऐरवाकटरा क्षेत्र के ऐरवाटीकुर में पहुँचकर बरसात न होने और मौसम की मार के कारण खेतों में खड़ी धान व बाजरे फसलों का जायजा लिया।
उपजिलाधिकारी ने खेतों पर काम कर रहे किसानों से उनकी समस्याएं पूछी तो किसान संतोष कुमार, इंप्रकाश तिवारी व सरमन सिंह तथा महेश गुप्ता आदि ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर फसल बोई थी और बरसात न होने के कारण धान और बाजरे की फसल सूख रही है और पिछले पंद्रह दिनों से बिजली के लो बोल्टेज के कारण सनर्सिबल भी नहीं चल पाए जिनसे फसलों की स्थिति और भी खराब हो गयी। इस बार फसल की लागत निकलना भी बहुत मुश्किल है।किसानों द्वारा उपजिलाधिकारी को अन्ना जानवरों द्वारा हो रहे फसल के नुकसान के बारे में भी अवगत कराया गया।किसानों ने बताया कि कैसे रतजगा करके खेतों में रखवाली करनी पड़ रही है, और जिस दिन राखवाली में चूक हो गयी उसी दिन अन्ना जानवर फसल चट कर जाते है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.