औरैया 11 नवंबर *किसान की सच्ची हितैसी है सरकार -रमाकान्त शर्मा*
*औरैया।* भाजपा किसान मोर्चा का एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग शहर के एक गेस्ट हाउस में सपन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग के उद्धघाटन सत्र को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने संबोधित करते हुए भाजपा के इतिहास के वारे में कार्यकर्ताओं को बताया।उन्होंने कहा कि भाजपा में एक समय दो सांसद हुआ करते थे वही आज पार्टी की पूर्ण बहुमत की केंद्र और प्रदेश में सरकार है।दूसरे सत्र को भाजपा के जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि ने हमारा विचार परिवार के वारे में प्रकाश डाला।
तृतीय सत्र को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य /इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष पo रमाकान्त शर्मा ने संगठन संरचना में मेरी भूमिका पर सम्बोधित करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिये कि कम से कम एक कार्यकर्ता को पार्टी के लिए तैयार करना। पार्टी की मूलनिष्ठाओं पर कार्य करना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार किसान हित में कार्य कर रही है। सरकार किसानों की सच्ची हितैसी है, जनता को सरकार पर भरोसा व विश्वास है। जिसका परिणाम है कि प्रदेश में दुबारा सरकार का बनना। समापन सत्र को किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने केंद्र सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वयन एवं उपलब्धिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पशुधन विपणन , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित ऐसी कई कल्याणकारी योजनाएं है जिनका लाभ सीधे सीधे किसान को मिल रहा है।प्रदेश सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का सरकार ने कर्जा माफ किया ।किसान मोर्चा के अध्यक्ष डॉ विनोद दुबे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।प्रशिक्षण वर्ग में मीडिया प्रभारी भूरे चौबे , रामजी बाजपेई, शैलेन्द्र भदौरिया, अवनीश ठाकुर, अंकुर तिवारी,वैभव अग्रवाल, शशिकान्त तिवारी, अरुण दीक्षित, नलनी पांडे, कुलदीप कठेरिया, गौरव श्रीवास्तव, पंकज चतुर्वेदी, रविन्द्र चतुर्वेदी, अतुल शुक्ला, शोभित दुबे, टीटू भदौरिया, राकेश तिवारी , राहुल गुप्ता सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे ।
More Stories
कन्नौज8अगस्त25*गौ वध के अभियोग में वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….