January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 11 अप्रैल *युवक पर टूटा दबंगों का कहर, सर किया ईटों पत्थरों से बार, युवक की हालत गंभीर औरैया रेफर!

औरैया 11 अप्रैल *युवक पर टूटा दबंगों का कहर, सर किया ईटों पत्थरों से बार, युवक की हालत गंभीर औरैया रेफर!

औरैया 11 अप्रैल *युवक पर टूटा दबंगों का कहर, सर किया ईटों पत्थरों से बार, युवक की हालत गंभीर औरैया रेफर!

बिधूना (औरैया)। खबर औरैया जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र के कछपुरा मोहल्ला से है जहां पर पहले से मौजूद तीन दबंग युवक झगड़ा करने के लिए उसके साथ गाली गलौज करने लगे जब युवक के द्वारा गाली गलौज करने से मना किया गया तो उक्त तीनों दबंगों द्वारा पीड़ित युवक के साथ मारपीट व सर पर ईटों से बार कर घायल कर दिया। और जाते जाते जान से मारने की धमकी देते हुए वहा से भाग गये! घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल युवक को रिफर किया है। कस्बे के पुराना बिधूना निवासी अंकित पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता का कछपुरा मोहल्ले में किसी कार्य से खड़ा था। तभी अरशद पुत्र इकबाल निवासी गांधीनगर बिधूना अपने दो अन्य साथियों के साथ नशे की हालत मै आया और गाली गलौज करने लगा विरोध किए जाने पर मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर घायलावस्था के चलते रिफर कर दिया है । युवक के पिता द्वारा कार्यवाही को लेकर शिकायती पत्र पुलिस को दिया गया है।