औरैया 10 फरवरी 2022
औरैया में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ भागवत प्रवक्ता पंडित अमरा चार्य जी महाराज के श्री मुख से संगीत में कथा
औरैया में नई बस्ती पड़े़ीn दरवाजा गेस्ट हाउस के पास दिनांक 6 फरवरी 2022 दिन रविवार को भागवत का आयोजन किया गया आयोजक के रूप में समस्त मोहल्ला प्रवीण दरवाजा के लोग हैं और पूर्ण होती एवं भंडारा 15 फरवरी दिन मंगलवार को समय 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक समापन होगा कथा में शंकर विवाह का विवरण किया गया सभी श्रद्धालु भावविभोर कथा मगन है श्रीमद् भागवत कथा संगीत में सुनकर भक्तों की उल्लास देखने को मिलाा।
*संवाददाता प्रतिभा अवस्थी कैमरामैन अनिरुद्ध पाठक*

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*