August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 10 फरवरी ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 10 फरवरी ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[2/10, 7:31 PM] Ram Prakash Upaajtak: *बिधूना विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम वोटों पर टिकी खासकर सपा बसपा की नजरें*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 में सपा बसपा की नजरें मुस्लिम वोटों पर टिकी हुई है यदि मुस्लिम वोट बंटा तो इससे भाजपा को फायदा मिलने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है वैसे सपा बसपा दोनों ही मुस्लिमों के मतों को एकतरफा हथियाने की फिराक में हर संभव प्रयास करते नजर आ रही हैं वही मुस्लिम मतदाता भी फिलहाल भाजपा के विरुद्ध सपा बसपा के मजबूत प्रत्याशी की तरफ रुझान करने का मूड बनाए नजर आ रहा है। बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 20000 है। हालांकि मुस्लिम मतदाता यहां अभी तक किसी एक दल के साथ बंधा नजर नहीं आया है, लेकिन इस बार के समीकरण कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं और मुस्लिमों का रुझान अब तक स्पष्ट तो नहीं हो सका है, लेकिन खासकर सपा बसपा इन पर अपनी पैनी निगाहें टिकाए हुए है , और उन्हें लुभाने के प्रयासों में भी जुटी नजर आ रहीं है। लेकिन क्षेत्र की राजनीति का बारीकी से परख करने वालों के मुताबिक इस बार इस क्षेत्र के मुस्लिम मतदाता किसी एक दल के साथ ही एकजुट होकर जाने के मूड में है और उन्हें पटाने में कौन दल कामयाब होता है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मुस्लिमों की भूमिका इस चुनाव को प्रभावित करने के कयास लगाए जा रहे हैं। वैसे कांग्रेस आम आदमी पार्टी जन अधिकार पार्टी के साथ ही भाजपा भी कुछ मुस्लिमों के वोट अपने पक्ष में मान कर चल रही है। भले ही मुस्लिमों के मत हथियाने के लिए कवायद तेज है लेकिन अभी तक मुस्लिमों का रुझान स्पष्ट नहीं हो पा रहा है क्योंकि मुस्लिम मतदाता पूरी तरह चुप्पी साधे नजर आ रहे हैं लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं उससे माना जा रहा है कि यह मुस्लिम मतदाता सपा बसपा में से किसी के पक्ष में एकतरफा मतदान कर सकते हैं।
[2/10, 7:31 PM] Ram Prakash Upaajtak: *जातीय समीकरणों पर चुनाव जीतने की राजनीतिक दलों की चल रही कवायद*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 में प्रत्येक चुनाव में अधिकांशतः जातीय समीकरण ही प्रत्याशियों की जीत हार के आधार साबित होते नजर आए हैं और इस बार भी मुद्दों की अपेक्षा जातीय समीकरण पर ही प्रभावी होते नजर आ रहे हैं इतना जरूर है, कि चुनाव के पूर्व हुए दल बदल व इससे पैदा हुई नाराजगी के चलते चलते दिग्गजों द्वारा विरोधियों को नुकसान पहुंचाए जाने के साथ पार्टी के अंदर बैठे विभीषणों से भी भितरघात की अधिक संभावना जताई जा रही है। इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग 354500 मतदाता हैं। जिसमें 45000 यादव , 42000 क्षत्रिय , 33000 लोधी , 20000 पाल , 26000 शाक्य , 20,000 मुस्लिम , 43000 जाटव , 16000 वैश्य , 13000 कहार , 10,000 कुम्हार , 7000 तेली , 28000 ब्राह्मण , 50,000 अन्य मतदाता है। इस सीट पर पहले सवर्णों का वर्चस्व रहा और बाद में इस सीट पर पिछड़ा वर्ग के समाजवादियों आप कब्जा हो गया वह चुनावों में चली राम लहर में भाजपा भी इस सीट पर काबिज रही, लेकिन इस बार के चुनाव में इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी से क्षत्रिय समाज के प्रत्याशी को उतारा गया। ऐसे में पिछले कई चुनावों से चुनाव की जीत हार की निर्णायक भूमिका निभाता रहा क्षत्रिय मतदाता बसपा के तरफ झुका तो खासकर भाजपा को नुकसान पहुंचने व सपा बसपा को फायदा पहुंचाने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। बसपा के अलावा इस क्षेत्र के अधिकांश प्रमुख राजनैतिक दलों में अपने ही तनाव के विभीषणों असंतुष्टों से अधिक खतरा माना जा रहा है। हालांकि उपरोक्त सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टियों में भितरघात होने की बात से साफ इंकार कर रहे हैं और यदि यह राजनीतिक दल अपने असंतुष्टों को मनाने में कामयाब रहे तो चुनावी समीकरण बुलेट बुलेट होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। वैसे इस क्षेत्र में मुद्दों की अपेक्षा जातीय समीकरण ही हार जीत का आधार बनते आए हैं और जातीय समीकरण के बलबूते ही प्रत्याशी अपनी-अपनी फिंजा बनाने में लगे नजर आ रहे हैं।
[2/10, 7:40 PM] Ram Prakash Upaajtak: *डंपर व कार भिडंत में बाल-बाल बचे सवार*

*दिबियापुर,औरैया।* बुधवार तड़के स्थानीय बेला मार्ग पर मंड़ी गेट के पास बेला की ओर जा रहे एक डंपर ने सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी।एयर बैग खुलने से अगली सीटों पर बैठे ड्रायवर समेत दो लोगों की जान बच गयी। वहीं पिछली सीट पर बैठे अन्य तीन लोग भी मामूली रुप से घायल हुये।
जानकारी के अनुसार नगर के लोहिया नगर निवासी पूर्व सभासद राजकुमार कैथवांर अपनी भतीजी की लगुन चढ़ाकर मल्लाँवा हरदोई से वापस लौट रहे थे। तभी सुबह करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हो गया। कार सवार आलोक, आशू, अमन एवं राहुल एवं उनके मामा को घटनास्थल से डा० अभिनन्दन त्रिपाठी ने अस्पताल मिजवाते हुये पुलिस को घटना की सूचना दी।थाना पुलिस ने डम्फर को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल की है।