औरैया 09 जून *पुष्टाहार बांटने गयीं समूह सखियों के साथ मारपीट-पुलिस को दी तहरीर*
*फफूंँद,औरैया।* क्षेत्र के एक गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में पुष्टाहार बांटने के बाद घर लौट रहीं समूह की तीन महिलाओं के साथ तीन दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घायल महिलाओं ने थाने में नामजद तहरीर दी है।
फफूंँद थाना क्षेत्र के गांव
सिंगलामऊ निवासी मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह की महिला कुसुमा,सुनीता व सुधा बुधवार दोपहर गांव द्वारिकापुर में आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो व धात्री महिलाओं को पुष्टाहार बांटने गयीं थी।जहां से वह शाम को वापस लौट रही थीं काजीपुर मोड़ पर पहुंचते ही गांव द्वारिकपुर निवासी दबंग दिलीप कुमार व उसके दो अज्ञात साथियों ने महिलाओं को रोक लिया और गाली- गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट की उनके काफी चोटें आयीं वचाव के लिए चिल्लाने पर ग्रामीणों को आता देख दबंग भाग निकले। गुरुवार को पीड़ित महिलाएं थाने पहुंची और पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।थाना अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी ने बताया कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

More Stories
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)