October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 09 अक्टूबर *बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर या सुंदरकांड पाठ का आयोजन*

औरैया 09 अक्टूबर *बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर या सुंदरकांड पाठ का आयोजन*

औरैया 09 अक्टूबर *बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर या सुंदरकांड पाठ का आयोजन*

*ककोर,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर की बूढ़ादाना ग्राम पंचायत में आज रविवार को बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। सुंदरकांड पाठ आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बाद में सभी को प्रसाद ग्रहण कराया गया इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान मोहित सिंह तथा शिवम सिंह तोमर, ऋषभ सिंह सिकरवार, रानू ठाकुर, मोनू तोमर, प्रबल प्रताप सिंह, सचिन, अंशू दुबे, रिशु दुबे, शेरू तिवारी, रवि तोमर, शेलेंद्र तोमर, राज बहादुर सिंह तोमर, राधे श्याम परिहार, निर्मल तोमर, विकाश तोमर भगतजी, गोपाल शर्मा, प्रयाग सिंह तोमर, रामजी त्रिवेदी, अभिषेक ठाकुर, छोटे शुक्ला, राज पाल राजपूत, राम अवतार निषाद, छोटे लाल तिवारी, लालू सिकरवार, लालू जादौन आदि ने सहयोग किया।

Taza Khabar