औरैया 08 सितंबर *विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर मरीजों का निःशुल्क इलाज हुआ*
*औरेया।* औरैया में दिबियापुर रोड पर स्थित अग्रवाल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में बुधवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ० शिवम अग्रवाल ने किया, तथा डॉ० आशीष त्रिपाठी वरिष्ठ फिजियोथेरेपी चिकित्सक नें बताया कि फिजियोथेरेपी से रीढ़ के असाध्य रोगों का सरलता से इलाज किया जाता है , जिससे आपरेशन से बचा जा सकता है। अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों का निःशुल्क इलाज किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आधुनिक जीवन शैली के चलते व्यक्ति की दिनचर्या में काफी परिवर्तन हुआ है। व्यक्ति के खान पान में भी काफी बदलाव हुआ हैं। वह न ही अपने लिए व्यायाम का समय निकाल पाता है। जिस कारण मनुष्य में दिन प्रतिदिन जोड़ों के दर्द, घुटनों का दर्द आदि की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसका एक मात्र समाधान फिजियोथैरेपी है।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*