औरैया 08 अप्रैल *गोवर्धन पूजा प्रसंग सुन मनमुग्ध हुए श्रोता*
*फफूंद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुआ में हो रही श्रीमद भागवत कथा में शुक्रवार को गोवर्धन पूजा प्रसंग हुआ। वृदांवन धाम से पधारे आकाश शास्त्री ने गोवर्धन लीला के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाया। भगवान के नामकरण और पूतना वध के साथ माखनचोरी की लीलाओं का वर्णन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध रहे।
कथा व्यास ने कहा भगवान ने अपनी लीलाओं से संदेश दिया, जिसने प्रभु की लीला समझ ली उसका जीवन सफल है। गोवर्धन पूजन का उत्सव उल्लास से मना। संगीतमयी भजनों पर झांकी दर्शन कर श्रोताओं ने पुष्पवर्षा करके आरती उतारी। इस मौके पर ग्राम पंचायत बुढादाना से आये ग्राम प्रधान मोहित सिह ने कथा व्यास आकाश शास्त्री का शाल व पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, नवीन निगम, सोबरन सिह कुशवाहा, पप्पू पाल, मुलायम सिह, नरोत्तम निगम, पदम सिह, बाबा मनोज मुनी, अंकित कुशवाह, कौशलेन्द्र कुशवाहा, रामू सहित अनेक श्रोता मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*