औरैया 08 अप्रैल* अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक महेश्वरी गेस्ट हाउस का फफूंद में होगी।
संवाददाता – सत्यप्रकाश बाजपेई की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
औरैया 08 अप्रैल* अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक कल दिनांक 9 अप्रैल 2023 रविवार को दोपहर 12:00 महेश्वरी गेस्ट हाउस फफूंद में होगी जिसमें भगवान परशुराम जन्मोत्सव व शोभा यात्रा को लेकर विशेष रूप से चर्चा होगी इसके अलावा संगठन विस्तार नए सदस्यों को संगठन से जोड़ने व युवा मोर्चा तथा अन्य प्रकोष्ठ के गठन को लेकर कितनी प्रगति हुई जानकारी ली जाएगी तथा तहसील और ब्लॉक की कार्यकारिणी की प्रगति समीक्षा की जाएगी कुछ नए सदस्यों को महत्वपूर्ण पद दिए जा सकते हैं इस पर चर्चा होगी इस आशय की जानकारी जिला महासचिव प्रदीप पांडे व फफूंद के नगर अध्यक्ष पंडित योगेश त्रिपाठी ने दी और सभी ब्राह्मण बंधुओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर बैठक को सफल बनाएं अतः सभी पदाधिकारियों सदस्यों व अन्य ब्राह्मण बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बैठक को सफल बनाएं और भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा को भव्य बनाने के सुझाव दें
सादर
पंडित ब्रजकिशोर तिवारी
मंडल/जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ।
More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज़✍️* सहारनपुर29सितम्बर25* दिल्ली–देहरादून गणेशपुर एलिवेटेड कॉरिडोर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा*
लखनऊ29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया
बाँदा29सितम्बर25*मिशन शक्ति फेस 5 के”शक्ति संगम ” कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl