औरैया 08 अगस्त *डॉ. नारायण दास एजुकेशनल एकेडमी में राखी व मेंहदी प्रतियोगिता का अयोजन*
*औरैया।* सोमवार को डॉ. नारायण दास एजुकेशनल एकेडमी में राखी व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर की अग्रणी शैक्षिक संस्था डॉ नारायण दास एजुकेशनल एकेडमी में बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र/छात्राओं ने कई प्रकार की राखी बनाई, जिसमें से इकोफ्रेंडली राखी व कुछ छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण राखियां बनाई। इस प्रतियोगिता के दौरान बच्चे बड़े उत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम के आयोजन में अध्यापक आकाश , मंगला मैम, सपना मैम, अर्पित सर व वसंत गहोई सहित आदि लोगों ने विशेष रूप से सहयोग किया।
More Stories
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।