[10/8, 6:19 PM] +91 74091 30968: *बिधूना क्षेत्र की अधिकांश बैंकों में ग्राहकों के लिए नहीं शौचालय व्यवस्था*
*उपभोक्ता होते परेशान संबंधित अधिकारी बने अनजान*
ओम कैलाश राजपूत
फफूंद/औरैया
*बिधूना,औरैया।* बिधूना नगर के साथ ही बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अधिकांश बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं के लिए शौचालयों की कोई व्यवस्था न होने से आम उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है वहीं शौचालय के अभाव में खासकर महिला ग्राहक अधिक परेशान हो रही है। इस समस्या के संबंध में लगातार आवाज उठाई जाने के बावजूद संबंधित अधिकारी समस्या के निराकरण के प्रति अंजान बने हुए हैं। .एक ओर सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जमीनी धरातल पर देखने में आ रहा है कि बिधूना तहसील मुख्यालय के साथ ही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भारत सरकार के बैंक जैसे प्रमुख उपक्रमों में बैंक में लेनदेन करने वाले आम उपभोक्ताओं के लिए शौचालयों की भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है। ज्यादातर बैंक शाखाओं में ग्राहकों के लिए शौचालयों की कमी के चलते खासकर महिला उपभोक्ताओं को अधिक दिक्कतें उठानी पड़ती है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि उनके द्वारा बैंक शाखाओं में शौचालयों की कमी दूर कराए जाने को लेकर कई बार आवाज उठाई जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद संबंधित अधिकारी अंजान बने हुए हैं। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय व बैंकों से संबंधित अधिकारियों को पुनः अलग-अलग शिकायती पत्र भेज कर समस्या के निराकरण किए जाने की मांग की है। अब देखना यह है कि उक्त समस्या का निराकरण हो पाएगा या फिर बैंक से जुड़े उपभोक्ताओं को इसी तरह शौचालय की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
[10/8, 6:19 PM] +91 74091 30968: *बिधूना क्षेत्र में आएदिन हो रही चोरियों से फैली सनसनी फिर हुई चोरी*
*चोरों ने मकान में घुसकर नगदी जेवरात समेत लाखों का माल उड़ाया*
ओम कैलाश राजपूत
फफूंद/औरैया
*बिधूना,औरैया।* पुर्वा लक्षीराम गांव में अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर 30000 रुपए नगदी समेत लाखों रुपए कीमत का सोने चांदी का जेवरात चोरी कर लिया है। क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों की बड़ी घटनाओं से सनसनी फैल गई है। पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देशन पर कोतवाल महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस तत्परता से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्राने भी सोमवार को बिधूना कोतवाली पहुंचकर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। . प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा लक्षीराम निवासी राजीव कुमार पुत्र राम औतार के मकान में अज्ञात चोरों ने घुसकर और आलमारी के ताले तोड़कर 30000 रुपए नगदी के साथ सोने चांदी का लाखों रुपए कीमत का जेवरात चोरी कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही हल्का प्रभारी द्वारा मौका मुआयना कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का पीड़ित को भरोसा दिया गया है। गत दिवस भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष के मकान में भी अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया था। वहीं चपोरा गांव में यूसुफ अली के मकान में भी परसों चोरी हुई थी। इस समय क्षेत्र में अचानक चोरियों की बाढ़ आने से हड़कंप मचा हुआ है। चोरी की बड़ी घटनाओं की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने सोमवार को घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कोतवाली बिधूना पुलिस को जल्द घटनाओं का पर्दाफाश करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। हालांकि बिधूना कोतवाल महेंद्र सिंह घटनाओं के पर्दाफाश करने के लिए तत्परता से जुटे हुए हैं।

More Stories
बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,
बाँदा 2 दिसम्बर 25*बांदा में शिक्षक कर्मचारियों ने किया एफ़आईआर का विरोध, प्रतीकात्मक जलाई एफ़आईआर की कॉपी*
बाँदा 2 दिसम्बर 25*विकलांग व्यक्ति के गिरे मकान पर जबरन कब्ज़ा—पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार