[9/7, 5:31 PM] Ram Prakash Upaajtak: *प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए करें आवेदन*
*औरैया 7 सितंबर 2022*- उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अधिकारी उत्कर्ष चन्द्र द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2022- 23 के अंतर्गत डेयरी, कुक्कुट (पोल्ट्री), जलीय कृषि, कीट पालन एवं ट्रांसपोर्ट वाहनों की स्थापना के इच्छुक बेरोजगार व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। योजनान्तर्गत उत्पादन इकाई के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण के रूप में धनराशि उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त योजना के अंतर्गत मात्र ऑनलाइन आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, नियर लखन वाटिका, दिबियापुर रोड, औरैया में संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नंबर 05683-297177 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
[9/7, 5:31 PM] Ram Prakash Upaajtak: *न्यूनतम पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची हुई प्रभावी*
*औरैया 7 सितंबर 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा उ0प्र0 स्टांप (संपत्ति का मूल्यांकन) नियमावली टीसी दिनांक 01 दिसंबर 2015 के अंतर्गत न्यूनतम पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची प्रभावी दिनांक 1सितंबर 2022 जारी कर दी गई है।जिलाधिकारी द्वारा जारी की गई उक्त न्यूनतम पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची की प्रमाणित प्रतिलिपियां सभी संबंधितों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दी गई हैं।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण