औरैया 07 फरवरी *20 फरवरी को मतदान अवश्य करें – शिक्षिका प्रीती त्रिपाठी*
*वत्स मुहिम के तहत अनिवार्य मतदान के लिए गली-गली दे रही हैं संदेश*
*बिधूना,औरैया।* जिला अधिकारी के निर्देशानुसार गांव-गांव जारी ‘वत्स’ मुहिम के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलकपुर सहार की शिक्षिका प्रीती त्रिपाठी ने क्षेत्र के गांव हरपुरा, पुर्वा हरजू और खाड़े पुरवा की गलियों में चौपाल लगाकर साइंस शो के जरिए 20 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया |
अब तक गांव गली के 15 स्थानों पर कार्यक्रम कर चुकी शिक्षिका प्रीति त्रिपाठी ने तिलकपुर ग्राम पंचायत के मजरा हरपुरा में सबसे पहले प्लास्टिक की बोतल से बनाए गए नजरौटा से नज़र उतारने की गतिविधि करके दिखाई, और इसके जरिए उपस्थित जनसमूह को बताया कि 5 मिनट मे नजर उतारने वाले ढोंगियों से और 5 साल तक नजर चुराने वाले नेताओं से बचें और 20 फरवरी दिन रविवार को मतदान अवश्य करें। इसके बाद लालची भूत वाली गतिविधि से चावल भरी बोतल को चाकू से उठाकर बताया कि चाकू काटने और बांटने का काम करता है, लेकिन यदि चावल की तरह हम सभी मतदाता एकजुटता प्रदर्शित करें तो चाकू रूपी ऐसे नेताओं को विधानसभा में जाने से रोक सकते हैं। इसी प्रकार पेपर कप बजन गप की गतिविधि में 10 -12 पेपर कप एक साथ रख कर उसके ऊपर दफ्ती पर बच्चे को खड़ा किया और लोगों को संदेश दिया की एकजुटता सभी को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपनों की जिम्मेदारी उठाने का भी हौसला देती है आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के साथ 20 फरवरी को मतदान अवश्य करें। इसी प्रकार अन्य वैज्ञानिक गतिविधियों के द्वारा उपस्थित जनसमूह को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह राजपूत, रामपाल शर्मा, सुनील, मोहम्मद यासीन, किरण देवी, अनीता देवी, रघु पाल सिंह, श्री कृष्ण पाल, ओम प्रकाश पाल, लालाराम, सुखराम सिंह, प्रधानाध्यापक शिव महेश सिंह, राजनारायण सहायक अध्यापक हरपुरा आदि लोग भी उपस्थित रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*