औरैया 07 फरवरी *तीन दिनों से बैंक में कैश की किल्लत होने से खाताधारक परेशान*
*कंचौसी,औरैया।* सोमवार को कंचौसी कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में धन की किल्लत होने से उपभोक्ता पूरे दिन परेशान रहे। नकदी के लिए लोग बैंककर्मियों से सिफारिश करते रहे, मगर बैंककर्मी धन व स्टाफ की कमी का हवाला देते रहे। तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को नकदी की दरकार है, किन्तु बैंक में धन की किल्लत होने से लोग परेशान है। बैंक पर धन के लिए पहुंचे ग्रामीण संजीव कुमार, पंकज कुमार, बब्बी , राजू कुमार, मोहित सिंह ,दीपक पांडेय ,प्रदीप सविता आदि लोगो ने बताया कि धन के लिए बैंक में सुबह से ही पहुंचे हुए हैं, किन्तु दोपहर होने के बाद भी नकदी नही मिली है, जबकि बैंक कर्मी सुबह से ही औरैया से धन आने की बात कर रहे हैं। ऐसे में त्योहार पर परिवार की जरूरत पूरा नहीं होने पर पर्व मनाना ही मुश्किल होगा। लोगों ने कहा शुक्रवार व शनिवार को भी बैंक में कैश की किल्लत रही ऐसे में धन की कमी से उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में शाखा प्रबंधक मनीष कटियार ने बताया कि औरैया स्थित मेन शाखा से धन मिलते ही उपभोक्ताओं को धन मुहैयाकराया जाएगा।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*