औरैया 07 जनवरी *बिधूना औरैया। बिधूना में संग्रह अमीन के आकस्मिक निधन से जिले के संग्रह अमीनों में रोष व्याप्त है। संग्रह अमीनों ने इसके लिए कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के उत्पीड़न को उत्तरदाई ठहराया है । बिधूना के अमीन साथी सुनील कुमार की मौत से जिले के अमीनों में इस कदर आक्रोश है कि उन्होंने कल ककोर में जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई है और यह भी कहा है कि वह अमीन साथी की मौत के कारणों पर गंभीरता से विचार विमर्श कर उसके परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे ।जिला अमीन संघ के मीडिया प्रभारी मोहन प्रताप सिंह राजावत द्वारा जारी विज्ञप्ति में जिले के समस्त स्थाई/सामयिक संग्रह अमीनो को बैठक में अनिवार्य रुप से मौजूद रहने को कहा गया है। संग्रह अमीन साथी के आकस्मिक निधन को लेकर संघ के जिला अध्यक्ष अनूप बाजपेई अजय सिंह चौहान रविंद्र वर्मा रामबाबू, आदि संग्रह अमीनो ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है। रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
नई दिल्ली28सितम्बर25*भारत एक ही सीरीज में पाकिस्तान को लगातार तीन बार रौंद बना एशिया का चैंपियन*:
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-