औरैया 06 सितंबर *सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं होने पर गांव में फैली गंदगी*
*फफूंद,औरैया।* विकासखंड भाग्य नगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर के में सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं होने के चलते गांव गंदगी से पटा पड़ा है। ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारी की तैनाती किए जाने के लिए मांग की है।
विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर के बाशिंदों ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं होने के कारण गांव में नालियां एवं गलियां गंदगी से पटी पड़ी हैं। इतना ही नहीं गांव में डायरिया , मलेरिया , डेंगू , फाइलेरिया तथा वायरल फीवर तेजी से बढ़ रहा है। ग्रामीण मोहम्मद हाशिम , राजू , लाखन सिंह , सुघर सिंह , अरविंद कुमार , सर्वेश कुमार, राम सेवक , लाखन सिंह , जीतू , अफसर खाँ , रामाधार , वृज किशोर व रघुवीर ने गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती किए जाने के लिए जिला अधिकारी से मांग की हैं। जिससे गांव में साफ सफाई के अभाव में फैल रही बीमारियों से निजात मिल सके।
More Stories
प्रयागराज14अगस्त25*हाईकोर्ट ने कहा- अपराध की गंभीरता किशोर को जमानत देने से इनकार करने का आधार नहीं_*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………..
आज का राशिफल*14 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*