औरैया 06 दिसम्बर *जिलाधिकारी ने कर करेत्तर व स्टाफ टास्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश*
*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मानस सभागार में कर करेक्तर व स्टाफ टास्क फोर्स की बैठक के दौरान सभी संबंधितों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित पत्रावलीयों को व्यवस्थित तरीके से रखें और कर वसूली को लेकर सघन अभियान चलाकर राजस्व लक्ष्य को पूर्ण किया जाये। उन्होंने सभी तहसीलदारों को लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में आये सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि की खतौनीयों से जांच लेखपाल से कराई जाए और सभी चिन्हित जगहों को कब्जा मुक्त कराएं जिससे कि भविष्य में आने वाली योजनाओं को लागू कराया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि शहरों व गांवों में कोई भी तालाब अतिक्रमण में है तो जल्द से जल्द मुक्त कराये यदि पट गया है तो उसको नगरपालिका/नगर पंचायत से नामित कराकर ठेलों व फढ़ लगाने वालों को पहले आए पहले पाए के आधार पर स्थान दे दिया जाये और आगे भी वही व्यवस्था लागू रहे इसका ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने बिधूना में हुई तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को लेकर तहसीलदार को निर्देशित किया कि यदि लेखपाल के द्वारा किसी भी प्रकरण में कार्यवाही के दौरान बयान गलत दिया जा रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाये ऐसा न करने पर आपके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
कर करेक्तर को लेकर जिलाधिकारी ने सभी राजस्व विभागीय अधिकारियों को अपने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वाणिज्य कर में 21 करोड़ के सापेक्ष्य 15 करोड़,आबकारी विभाग में 25 करोड़ के सापेक्ष 17 करोड़, विद्युत विभाग में 60 करोड़ के सापेक्ष 16 करोड़ की ही वसूली की जा सकी है जो कि 50 प्रतिशत से भी कम है। खनन विभाग द्वारा बहुत कम राजस्व प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द लक्ष्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि यदि फोन पर भी कोई अपनी शिकायत देता है तो उसको भी संज्ञान में लें आवश्यक कार्यवाही करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार सदर व बिधूना, नायब तहसीलदार सदर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तरप्रदेश 06जुलाई25*सुरेन्द्र बने एन डी पी एफ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष
लखनऊ06जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
अयोध्या06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..