औरैया 06 अगस्त *निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर मिली संदिग्ध दवाएं,भेजा गया सैंपल*
*औरैया 06 अगस्त 2022*- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 6 अगस्त को औषधि निरीक्षक द्वारा गुप्ता मेडिकल स्टोर रामगढ़ हरचंदपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध औषधि का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया। उसके बाद मधु मेडिकल स्टोर बिधूना का निरीक्षण किया गया, जहां चार नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। नेशनल मेडिकल स्टोर उमरैन का निरीक्षण किया गया, उपरोक्त प्रतिष्ठान पर पाई गई कमियों पर औषधि एवं साम्रगी अधिनियम 1940 व नियमावली 1945 के अंतर्गत नोटिस जारी किया जाएगा। उपरोक्त के अतिरिक्त ज्योत्सना आनंद औषधि निरीक्षक द्वारा औषधि विक्रेताओं को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत झंडों का भी वितरण किया गया।
More Stories
*आज का राशिफल*05 जुलाई 2025 , शनिवार*
नई दिल्ली05जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*