औरैया 05 सितम्बर *नगर पालिका प्रशासन द्वारा हटाया गया अस्थाई अतिक्रमण*
*भोलेश्वर मंदिर के आगे पालिका प्रशासन को नहीं दिखा अतिक्रमण*
*औरैया।* शहर में अस्थाई अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो चुकी है, जिसे महिज खानापूर्ति ही कहा जा सकता है। एक ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होती है , तो दूसरी ओर आक्रमणकारी पुनः अतिक्रमण कर लेते हैं। इसी के चलते आम जनमानस को अस्थाई अतिक्रमण से निजात नहीं मिल पाती है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा सोमवार को अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पालिका प्रशासन द्वारा सुभाष चौक से दिबियापुर रोड पर हटाने की कार्रवाई की गई। पालिका प्रशासन ने भोलेश्वर मंदिर के आगे अतिक्रमण हटवाना मुनासिब नहीं समझा और बाई पटरी की ओर मुड़कर पुनः सुभाष चौक की ओर चले गये, जबकि भोलेश्वर मंदिर के आगे कई लोग अतिक्रमण किए हुए हैं, जिसे हटाने की पालिका प्रशासन ने जहमत नहीं उठाई।
शहर के मेन मार्केट , होम गंज , फूलगंज , महिला मार्केट, गौशाला रोड , संजय गेट के अलावा विभिन्न मार्गो इटावा रोड, कानपुर रोड , जालौन रोड , दिबियापुर रोड एवं महावीर गंज व सुरान रोड आदि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। जिससे एक ओर जहां आवागमन बाधित होता है , वहीं दूसरी ओर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोगों का बेशकीमती समय जाम के झाम में फंस कर बर्बाद हो जाता है। कहने को तो पालिका प्रशासन समय-समय पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की महिज खानापूर्ति करते हुए इतिश्री कर लेता है। एक तरफ अतिक्रमण हटाने के बाद तुरंत बाद दुकानदार फुटपाथ ऊपर कब्जा कर लेते हैं। इसी के कारण आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सोमवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा सुभाष चौक से दिबियापुर रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। यह अतिक्रमण अभियान दिबियापुर रोड स्थित भोलेश्वर मंदिर तक ही सीमित रहा। इसके आगे भी बहुत से आक्रमणकारी अस्थाई अतिक्रमण किए हुए हैं। जिसे हटाने की पालिका प्रशासन ने कोई जहमत नहीं उठाई , वल्कि भोलेश्वर मंदिर से बाई पटरी पर मुड़कर पुनः सुभाष चौक की ओर चले गये। देखना है कि आखिरकार भोलेश्वर मंदिर के आगे अतिक्रमणकारियों का अस्थाई अतिक्रमण पालिका प्रशासन हटायेगा अथवा नहीं यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है। शहर की संभ्रांत , जागरूक एवं वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि पालिका प्रशासन द्वारा पक्षपात पूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाया गया , जो बहुत ही अशोभनीय है। पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की महती आवश्यकता है। पालिका प्रशासन द्वारा नाला की हद छोड़कर दुकानों का सामान रखने के लिए कहा है। इसका दुकानदारों द्वारा अनुपालन नहीं करते हुए नाला कि बाहर सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे फुटपाथ की जगह घिर जाती है , और आवागमन में आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पालिका प्रशासन द्वारा कड़ाई के साथ पालन नहीं कराने के कारण दुकानदारों के हौसले बुलंद रहते हैं और वह लोग बगैर डर-भय के पुनः अतिक्रमण कर लेते हैं। पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। जिससे आक्रमणकारी पुनः अस्थाई अतिक्रमण न कर सकें। अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दौरान पालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*