औरैया 05 सितम्बर *जिले में हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया शिक्षक दिवस*
*छात्र-छात्राओं ने गुरुओं का स्वागत सम्मान के साथ रंगारंग कार्यक्रम किये प्रस्तुत*
*औरैया 05 सितम्बर।* सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्मदिवस पूरे जिले में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी ने अपने अपने गुरूओं, शिक्षकों का वंदन व अभिनंदन करते हुए उनकी पूजा अर्चना की और उन्हें सम्मानित किया। जिले के शहर कस्बों व गांवों में जगह-जगह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने अपने अपने गुरूओं को सम्मानित किया। विद्यालयों में भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं का भी शिक्षक बनकर अपने जूनियर छात्र छात्राओं को पढ़ाना, शिक्षक शिक्षिकाओं को तिलक व उन्हें उपहार देकर सम्मानित करना तथा गुरू की महत्वता पर विस्तार से चर्चा करना आदि शामिल रहे। औरैया शहर, बिधूना, अजीतमल, फफूंँद, दिबियापुर, कंचौसी, बेला, ऐरवाकटरा, अयाना, सहायल, अछल्दा, सहार, मुरादगंज, अटसू, रूरूगंज, रामगढ़ आदि कस्बांे समेंत ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
शहर में नेविलगंज स्थित श्री जेपी स्कूल में शिक्षक दिवस कुछ विशेष ढंग से मनाया गया। कक्षा 9 और 10 के छात्र एवं छात्राओं ने अपने गुरुओं को आराम देते हुए एक दिन के लिए शिक्षण संबधी पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। इतना ही नहीं बच्चों में ही कोई प्रिंसिपल बन गया तो कोई वाइस प्रिंसिपल। कोई ऐकेडमिक इंचार्ज बन गया तो कोई डिसिप्लिन इंचार्ज।इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ प्रबंधक अमित अग्रवाल ने पूर्व उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं 11 किलो का केक काटकर किया।कक्षा 8 की कुछ छात्राओं ने गुरू शिष्य के रिश्ते पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय के शिक्षक अनीस एवं धनंजय श्रीवास्तव ने अपनी गायन प्रतिभा से महफिल में श़मा बांध दिया।
इस अवसर पर प्रबंधक अमित अग्रवाल, निदेशक ओ. एन. चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य शिवा पाण्डे, उप प्रधानाचार्य राम कुमार दुबे के अलावा धनंजय श्रीवास्तव, आरएल पाल, अर्चना गुप्ता, प्रिया तिवारी , मानसी क्षेत्री, ऋचा शुक्ला, निधी मिश्रा, प्रियंका पुरवार, शांभवी चतुर्वेदी, अनपमा सिंह, शिवानी यादव, आरती विश्नोई, आरती पाण्डे, श्रेया, ज्योति तिवारी, पूनम पोरवाल, कीर्ति शुक्ला, अनीस क्षेत्री, विवेक शुक्ला, अनुराग तिवारी, रवि दीक्षित, भरत पाठक, शिवा सिंह, जितेंद्र राठौर, शुभम शर्मा, शुभम मिश्रा, प्रभाकर दुबे, प्रांजुल मिश्रा, भूपेंद्र, अनिल कुमार, विनीता, प्रिया मिश्रा, अंजली, श्वेता, तश्बीहा, सोनम, कामना, सुप्रिया एवं राधा रानी आदि शिक्षक- शिक्षिकाऐं उपस्थिति रहे।
इसी तरह तिलक महाविद्यालय के इंद्रा सभागार में प्राचार्य डॉ रवि कुमार व प्रभारी डॉक्टर सिया राम ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने कहा कि हम सभी को यह प्रयास करना है कि शिक्षा के उन्नयन में लगातार कार्य करते रहें। जिससे कि महाविद्यालय का नाम रोशन हो सके और यहां से अच्छे विद्यार्थी निकले जो देश में नाम रोशन करें। महाविद्यालय में बीपीएड के छात्र उपेंद्र कुमार ने बोलते हुए कहा कि डॉ राधाकृष्णन जीवन भर शिक्षक के रूप में कार्य किया है, आज के शिक्षकों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में डॉक्टर अल्केश गुप्ता, डॉ अधीर गुप्ता, डॉ गौरव अग्रवाल, डॉक्टर प्रेम प्रकाश राजपूत, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉक्टर अनुपम बिरला, प्रो जय सिंह, डाक्टर पल्लवी सिंह,डाक्टर अरविंद सिंह, डाक्टर मनोज चतुर्वेदी, विजय उपाध्याय, रजनीश दुबे, डाक्टर अनिता परिहार, डाक्टर राधा कुशवाह, डाक्टर सोनिया मिश्रा, डाक्टर प्रीति वाधवानी, सहित एक सैकड़ा से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बैठक सिया राम ने किया। इस मौके पर डाक्टर विकास दुबे, प्रो अनुराग त्रिवेदी सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
इसके अलावा समाजसेवी संस्था विचित्र पहल एवं संवेदना ग्रुप ने भी शिक्षक दिवस पर गुरूओं को सम्मानित किया। संवेदना ने पोरवाल धर्मशाला में चार दिवसीय थैरेपी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें भारत के प्रसिद्ध 35 थैरेपी के डा प्रवीन धींगड़ा दिल्ली व डा कु0 चारु दिल्ली द्वारा पहली बार टच धैरैपी द्वारा 8 सितम्बर तक मरीजों का इलाज किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन व्यापारी नेता बृजेन्द्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान आनन्द आर्य, संजीव गुप्ता, संवेदना ग्रुप के सक्षम सेंगर, अनुपम पोरवाल, अखिलेश गुप्ता एवं नीरज कुमार, असीम गुप्ता आनन्द डाबर, मुकेश कुमार, रवि, आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं विचित्र पहल ने एक शिक्षण संस्थान परिसर में सेवानिवृत्त व वर्तमान में कुशलता पूर्वक अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों का अभिनंदन किया।जिसकी अध्यक्षता तिलक इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पीके शुक्ला ने की। इस दौरान संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट, अंजनी कटियार, रितू पोरवाल, प्रबंधक कपिल गुप्ता, कैलाश नाथ गुप्ता, आनन्द गुप्ता (डाबर) नगर पालिका इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केके गुप्ता, गोपाल इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या कुसुम विश्नोई, तिलक इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त शिक्षक केएन गुप्ता, पर्यावरण प्रहरी शिक्षिका पूनम पोरवाल, नवीन पोरवाल, विकास पोरवाल, अनुराग गुप्ता, नितिन वर्मा, दीप्ति, तृप्ति पोरवाल, सौम्या विश्नोई, विवेक गुप्ता, शिवम गुप्ता आदि शिक्षक तथा अर्पित गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, महिला शाखा तुलसी ‘‘सखी ग्रुप’’ की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता सुनीता चौबे, ममता बिश्नोई, नीलम अग्रवाल, प्रभा गहोई, अनीता पोरवाल, मधु शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*गुरुगोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ प्रशासन, बच्चों की चयन प्रक्रिया में कर रहा धांधली।
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*