औरैया 05 सितम्बर*आज जनपद औरैया के अछल्दा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले समस्त सम्मानित बी डी सी, प्रधान बंधुओ को अछल्दा से लोक प्रिय ब्लाक प्रमुख मा. शरद सिंह राना जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम सीताराम गेस्ट महेवा रोड अछल्दा में रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप कन्नौज औरैया इटावा M L C मा. प्रंशुदत्त दुवेद्वी जी आगमन हुआ जिसमें बी डी सी , प्रधान बंधुओ ने उनका भव्य स्वागत किया और समस्त बी डी सी प्रधान बंधुओ को बैठक भत्ता दिया गया साथ उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष मा. श्री राम मिश्रा, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा मा. सौरभ भूषण, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मा.मोनू सेंगर जी, मा.आशुतोष गौर, मंडल अध्यक्ष मा.जितेंद्र सेंगर जी, व समस्त सम्मानित बी डी सी, प्रधान बंधुओ का रहना हुआ!*
आपका बेटा आपका भाई
*हरिओम राजपूत*
*क्षेत्र पंचायत सदस्य बी डी सी*रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर 25* राजद में शामिल होने के बाद संतोष कुशवाहा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*