औरैया 05 नवंबर *विद्युत टीम ने मारा छापा पकड़े कटिया डाल विद्युत चोर*
*विद्युत टीम की छापेमारी में चोरी करते धरे गये*
*ककोर,औरैया।* जिले में इस समय विद्युत विभाग टीम बड़ी सक्रियता से काम कर रही है। जिले में विद्युत चोरी कम करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सुबह 4 बजे विद्युत चेकिंग टीम ने अपने सचल दल के साथ ग्राम हरराजपुर में छापा मारा।जहां कई लोगों को विद्युत चोरी,मीटर न होना,अन्य आपतिजनक रूप में प्रयोग करते हुए पकड़ा। बाद में कुछ उपभोक्ताओं द्वारा कागज दिखाने पर छोड़ दिया गया। चार कनेक्शन धारक के कागज सही निकले ,जबकि 3 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई।इस मामले की जानकारी देते हुए विद्युत चेकिंग टीम के अवर अभियंता मुकेश तिवारी ने बताया 3 लोगों पर एफ आई आर की जा रही है।यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। समय से बिल न जमा करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *