January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 जुलाई 24 *माँ से हुई कहासुनी, बेटी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या,मचा कोहराम*

औरैया 05 जुलाई 24 *माँ से हुई कहासुनी, बेटी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या,मचा कोहराम*

औरैया 05 जुलाई 24 *माँ से हुई कहासुनी, बेटी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या,मचा कोहराम*

*औरैया।* अछल्दा में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर पूर्वी केबिन साइड दोहल्ला गांव के सामने घर मे कहासुनी होने पर बेटी ने मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या की सूचना ट्रेन के लोकोपायलट ने स्टेशन मास्टर को दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने शव को कब्जे में लिया। ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही रोते बिलखते पहुंचे परिजन।
शुक्रवार को दोपहर में ज्योति ने अपनी हाईस्कूल की किताबें गांव के लड़के को पढ़ने को दे दी। उसी बात को लेकर माँ और बेटी में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बेटी ने गुस्से में घर से तीन बजे खेत देखने के बहाने से निकल आई। फिर ज्योति (18) पुत्री अरविन्द्र उर्फ कल्लू गांव के सामने निकली रेलवे लाइन अप ट्रेक पर मालगाड़ी ट्रेन सामने कूद गई जिससे कटकर उसकी मौत हो गई। ट्रेन के ड्राइवर ने लड़की कटने की सुचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने मेमो आरपीएफ चौकी को दिया ।वही मौके पर आरपीएफ अजय सिंह ने शव को कब्जे में लिया गया। थाना सिविल का मामला होने की बजह से डेढ़ घण्टे आरपीएफ को इंतजार करना पड़ा। थाना पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को परिजनों को सौप दिया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था। वही मृतक ज्योति की एक बहन लक्ष्मी और छोटा भाई रितिक है। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।