औरैया 04 अप्रैल *मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के 02 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अलग स्थानो से चोरी किये गये 09 मोबाइल फोन यह बरामद जिनकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रूपये है*
*औरैया।* थाना कोतवाली औरैया पर श्रीमती मीना चतुर्वेदी पत्नी आदित्य प्रसाद चतुर्वेदी निवासी पढीन दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा मु0अ0स0 246/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया था। जिसमें वादी का मोबाइल श्रीकान्त पाठक के घर भागवत भण्डारे से अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया गया था।
घटना के आनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया/एस0ओ0जी0 टीम औरैया नेतृत्व में अभियान के तहत थाना कोतवाली औरैया की पुलिस टीम द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं दबिश के दौरान पुलिस की तलाश पतारसी एवं सुरागरसी से इस घटना के सम्बन्धित अभियुक्त राजा सोनी उर्फ अंकित पुत्र सुरेश सोनी उम्र करीब 19 वर्ष निवासी उमरैन थाना एरवाकटरा जनपद औरैया, अफसर अली पुत्र अजमेरी उम्र करीब 19 वर्ष निवासी सैनिक कालोनी थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को दिबियापुर नहर पुल से 50 मी0 आगे से गिरफ्तार किया गया एवं चोरी किये गये 09 अदद मोबाइल बरामद किये गये । बरामदगी के सम्बन्ध में स्थानीय कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया, कि जनपद औरैया व आसपास के जनपदो के घरो, दुकानो, व्यस्तम जगहो से मोबाइल फोन चोरी कर क्षेत्र में दो या तीन हजार रूपये में बेच देते हैं, जिनके ऐवज में जो रूपये हम लोगो को मिलते है , उनसे हम लोग अपने शौक पूरे करते है । उपरोक्त अपराधियों के खिलाफ थाना दिबियापुर एवं कोतवाली अजीतमल में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से रेडमी बाई-3 एन्ड्रायड मोबाइल कलर काला,रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल नीला रंग,
रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल काला रंग, ओप्पो एन्ड्रायड मोबाइल नीला रंग,ओप्पो एन्ड्रायड मोबाइल काला रंग,
रेडमी नोट 10 एन्ड्रायड मोबाइल मेंहदी कलर,रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल काला रंग,
रेडमी एन्ड्रायड सिलेटी कलर व रेडमी ए-01 एन्ड्रायड मोबाइल बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस मय टीम, रवि श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली औरैया मय टीम शामिल रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*