औरैया 04 अगस्त *सुरेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक*
*फफूँद,औरैया।* कस्बा फफूंँद में अछल्दा चौराहा औरैया रोड फफूंँद निवासी सुरेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट की धर्मपत्नी शशि कुमारी मिश्रा जिनकी उम्र करीब 65 साल थी। जिनका आज गुरुवार को प्रातः करीब 4 आकस्मिक निधन हो गया।
आपको बताते चलें कि श्रीमती मिश्रा अभिषेक कुमार मिश्रा एडवोकेट की (डीडीसी क्रिमिनल औरैया ) की पूजनीय माता जी थी सुरेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट की धर्मपत्नी श्रीमती मिश्रा के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर फफूंँद में हजारों की संख्या में लोग शोक संवेदना करने आए थे, तथा उनकी शव यात्रा उनके निज निवास ग्राम दशरौरा में पहुंचकर दाह संस्कार किया गया। इस मौके पर भी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। सुरेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट की धर्मपत्नी शशि कुमारी मिश्रा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में प्रेस क्लब औरैया के संरक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा, नगर पंचायत फफूंँद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला, पूर्व नगर पंचायत प्रतिनिधि इजहार अहमद, सपा के नगर अध्यक्ष मोहम्मद सत्तार कुरैशी, हिंदू युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण मिश्रा, पप्पू यादव बस वाले, पूर्व सभासद विजय सिंह यादव, सहकारी समित केशमपुर के अध्यक्ष अंकित रंजन त्रिपाठी, ओम प्रकाश त्रिपाठी पट्टीदार, मोहम्मद असलम पत्रकार, शशांक गुप्ता पत्रकार, प्रदीप कुमार पांडे, अनिल कुमार वर्मा जिला जज औरैया, प्रबल शर्मा सभासद, सौरभ यादव, भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा आदि लोग प्रमुख हैं।
More Stories
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी