औरैया 04 अक्टूबर *अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ गंभीर घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर मंगलवार कि सुबह एक अधेड़ व्यक्ति बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। उसी समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से परिजनों को दी गई है।
जनपद हमीरपुर थाना मौदहा क्षेत्र के ग्राम लेवा निवासी रणविजय सिंह 49 वर्ष पुत्र सतपाल मंगलवार की सुबह करीब सवा 10 बजे दिल्ली से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर पहुंचा। उसी समय अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना घायल के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से दी गई। समाचार लिखे जाने तक परिजन अस्पताल नहीं पहुंच सके थे। अधेड़ व्यक्ति हेलमेट लगाए हुए था , अन्यथा सिर में चोटें आ सकती थी।
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन