औरैया 03 जून *पुर्वा पट्टी में विष्णु महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारा*
*हजारों लोगों ने मालपुआ हुआ खीर का जमकर छका भंडारा*
*बिधूना,औरैया।* पुर्वापट्टी के श्री राम जानकी मंदिर पर आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर शुक्रवार को आयोजित विशाल भंडारा में हजारों लोगों ने मालपुआ खीर व सब्जी का जमकर प्रसाद छका। आसपास के कई दर्जन गांवों की महिला पुरुषों बच्चों ने भंडारा स्थल पर जाकर प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारा के आयोजन एवं बेहतर व्यवस्था बनाए रखने मेंं कैलाश बाबू , राम अवतार , राजवीर सिंह , बाबूराम , राम नरेश राजपूत , रजपाल प्रधान , अजीत राजपूत , चंद्रशेखर , वीरेंद्र सिंह , हर नारायण , अवधेश सिंह , तुलाराम , जसवंत सिंह , आनंद राजपूत , राम विलास , कल्याण राजपूत , किशन राजपूत , अन्नू , सुभाष , सुधीर राजपूत , दिनेश , दीपक कुमार , अरबिंद कुमार , अवनीश राजपूत , सुरजन सिंह पुजारी , सियाराम दास महाराज , बाबा रामचंद्र लाल दास , भजन लाल , चंद्र मोहन राजपूत , राम अवतार सिंह , रोहताश, अवधेश , मानिक चन्द्र , अमरेंद्र राजपूत , पिंटू राजपूत , अमित राजपूत , कैलाश बाबू , अविनाश बाबू , हर बिलास , नवाब सिंह , अहिवरन सिंह , संजेश , ललित , सुधाकर , राहुल , विनोद , राम प्रकाश व श्यामू आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में पहुंचे संत महात्माओं को भोजन कराए जाने के साथ विदाई भेंट भी दी गई।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*