May 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 02 सितंबर *वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से बैठक में किसानों को दिए गए तकनीकी कृषि के टिप्स*

औरैया 02 सितंबर *वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से बैठक में किसानों को दिए गए तकनीकी कृषि के टिप्स*

औरैया 02 सितंबर *वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से बैठक में किसानों को दिए गए तकनीकी कृषि के टिप्स*

*बिधूना,औरैया।* राजकीय बीज भंडार पर आयोजित किसानों की बैठक में लखनऊ के कृषि वैज्ञानिकों व प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री द्वारा वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से किसानों को तकनीकी कृषि एवं उन्नत खाद बीज की जानकारी दी गई और कृषि रोगों से फसलों को बचाने के भी टिप्स दिए गए।
अछल्दा ब्लॉक के राजकीय कृषि बीज भंडार पर गुरुवार को आयोजित किसानों की बैठक में वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से लखनऊ के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को उन्नत कृषि की जानकारी दी गई कि हाइब्रिड बीज व खाद का प्रयोग कर तकनीकी खेती के माध्यम से किसान बेहतर उत्पादन हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फसल में बीमारी लगने की जानकारी होते ही कृषि रक्षा इकाई व कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर किसानों को त्वरित कीटनाशक का प्रयोग करना चाहिए। कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे समय-समय पर अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण भी कराते रहें ताकि पोषक तत्वों की कमी दूर की जा सके और भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे। इस वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के व्यापक हित में काम कर रही है। किसानों की आमदनी दोगुनी करने की हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और किसान की भाजपा सरकार की योजनाओं से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एमएसपी पर किसानों की उपज की खरीद कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। कृषि राज्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि तकनीकी कृषि के साथ पशुपालन किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान साबित हो रहा है ऐसे में किसानों को चाहिए कि वे कृषि के साथ दुधारू पशु पालन भी अपनाएं।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि श्रीबाबू के साथ ही गीतम सिंह सुरेंद्र सिंह, लालाराम , राजाराम , रामेश्वर दयाल , औसान सिंह , साहब सिंह , हेतराम आदि प्रमुख किसानों के साथ भारी संख्या में किसान मौजूद थे।

About The Author

Taza Khabar