June 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 02 अक्टूबर *लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार को दबोचा*

औरैया 02 अक्टूबर *लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार को दबोचा*

औरैया 02 अक्टूबर *लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार को दबोचा*

*मास्टरमाइण्ड व 03 अन्य साथियों को मय चोरी का मो0 नगदी, 02 अदद तमंचा मय जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मारूती कार के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।*

*औरैया।* विगत 15 सितंबर 2022 को आकाश श्रीवास्तव पुत्र मलखान श्रीवास्तव निवासी महलगांव मन्दिर थाना सिटी सेन्टर जनपद ग्वालियर म0प्र0 द्वारा थाना कोतवाली औरैया पर लिखित सूचना दी गयी की मै ट्रक ड्राइवर हूँ जो ट्रक सं0 आरजे 4 जीबी 1806 से ग्वालियर के वेरजा से डस्ट भरकर रुपापुर जा रहा था, कि बुल्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर समय करीब 12.45 (रात्रि में) बजे खम्भा नम्बर 245 पर एक सफेद कार सवार चार व्यक्तियो द्वारा मेरे ट्रक को रोककर 5,000 रुपये व टक्नो कम्पनी के मोबाइल लूट लिया गया है। इस सम्बन्ध में लूट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग व राजकीय राजमार्गों पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रकरण का गम्भीरता से अधिकारीगण द्वारा संज्ञान लिया गया तथा घटना के अतिशीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना कोतवाली औरैया की टीमों का घटन किया गया एवं अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।
गठित टीमों द्वारा घटना से सम्बन्धित इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा था तथा मुखबिरों को भी अनावरण के लिए सक्रिय किया गया था। जिस क्रम में आज शनिवार 01 अक्टूबर 2022 को गठित टीम जो अनावरण के लिए भ्रमणशील थी। उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर चोरी/लूट करने वाले 04 अभियुक्तगण बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस अण्डरब्रिज के नीचे सफेद संग की मारूती कार से किसी अन्य घटना को अन्जाम देने की फिराक में है। मुखबिर की इस सूचना पर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये हुए स्थान पर आवश्यक घेराबंदी कर 04 अभियुक्तगण को मय 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस, मारूती एक्सएल 6 (सफेद रंग), चोरी किये हुए एन्ड्रायड मो0 फोन(टेक्नो स्पार्क) व ₹ 3900 नगदी के साथ समय करीब 03.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध पंजीकृत मुकदमा एवं बरामद तमंचे के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0 आर्म्स एक्ट फैसल उर्फ सरजान व मुकदमा आर्म्स एक्ट बनाम रानू कठेरिया उर्फ गुजिया के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर मुख्य अभियुक्त रानू ने बताया कि हम लोग ढाबे व हाईवे के किनारे पर खड़े ट्रक वालो से हेराफेरी कर उनका मोबाईल व पैसे निकाल लेते है और इस दौरान कोई जग जाता है तो हम लोग तमंचो का भय दिखाकर उनसे रूपये व सामान लूट लेते है और उन्ही पैसो से अपना शौक पूरे करते है। बरामद मोबाइल के सम्बंध में पूछा-गया तो फैसल उर्फ सरजान ने बताया कि टेक्नो मोबाइल व ₹ 5000 हम चारो लोगो ने दिनाँक 14 /15 सितंवर 2022 की रात में बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक वाले से लूटे थें ,तथा जो पैसे (3900) व मोबाइल फोन बरामद हुए है वो इसी घटना के है। बरामद कार के बारे में पूछताछ करने पर उमर उर्फ शानू ने बताया कि मैं अपने साथी सत्येन्द्र उर्फ लालू के साथ ही इस गाड़ी में घूमता हूँ तथा फैसल उर्फ सरजान व रानू की प्लानिंग के अनुसार हम लोग अलग अलग हाईवे पर ट्रक वालों व राहगीरों से लूटपाट कर मिले पैसों व सामान को आपस में बांट लेते है। कुछ दिन पहले भी हम लोग इसी गाडी से कानपुर होते हुए लखनऊ गये थे, तब हम लोगो ने रनिया के पास होटल पर गाडी खडी कर एक ट्रक से मोबाइल चोरी की थी, उसके बाद हम लोग आगे बढ़े तो उन्नाव में एक ढाबा पर गाड़ी खड़ी कर ढाबा से कुछ दूर आगे रोड के किनारे खड़े ट्रक से ड्राईवर के मोबाइल चोरी किये थे आगे लखनऊ में भी एक गाडी वाले के भी मोबाईल चोरी किये थे फिर हम लोग लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से वापस आते समय करहल टोलटैक्स से थोडा आगे रोड किनारे खड़े ट्रक से मोबाईल व पैसे चोरी किये थे उसके बाद हम लोग आगरा टोल टैक्स के पास थोडी दूर खड़ी एक ट्रक से मोबाईल और सामान लूटे थें। जिसे हम सस्ते दामों में बेच कर अपने शौक पूर किये थें। आज भी हम लोग इसी फिराक में यहाँ खड़े होकर योजना बना रहे थे परन्तु पकड़े गये। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो0 उमर उर्फ शानू पुत्र जाकिर निवासी 115 नौरँगाबाद थाना कोतवली इटावा जनपद इटावा।सतेन्द्र जाटव उर्फ लालू पुत्र विनोद कुमार निवासी 11/170 कांशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा।फैसल उर्फ सरजान पुत्र स्व0 शरीफ निवासी तकिया ट्राँसपोर्ट नईबस्ती थाना फ्रेंड्सकॉलोनी जनपद इटावा।रानू कठेरिया उर्फ गुजिया पुत्र बबलू कठेरिया उर्फ आजाद निवासी 14/215 कांशीराम कॉलोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा शामिल है। पकड़े गये अभियुक्तों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रथम एसओजी औरैया, प्रभारी नि0 प्रभात सिंह, उ0नि0 प्रवीण कुमार, का0 दीपक, कां0 सिद्धार्थ शुक्ला, कां0 प्रभातमणि त्रिपाठी, कां0 अमित कुमार व कां0 भूपेन्द्र। टीम द्वितीय थाना कोतवाली औरैया प्रभारी नि0 मुकेश बाबू चौहान, उ0नि0 संदीप सिंह मय कां0 जीवन सिंह आदि शामिल रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.