May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 01 सितम्बर *डीएम ने निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण कर दिये दिशा- निर्देश*

औरैया 01 सितम्बर *डीएम ने निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण कर दिये दिशा- निर्देश*

औरैया 01 सितम्बर *डीएम ने निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण कर दिये दिशा- निर्देश*

*औरैया 01 सितंबर 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक के लागत की निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण करते हुए संबंधों को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य अवशेष हैं उन्हें शीघ्रता के साथ गुणवत्ता और मानक के अनुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान कन्हाई के पुर्वा स्थित महामाया पॉलिटेक्निक 60 सीटेड निर्माणाधीन पुरुष छात्रावास की गुणवत्ता और वर्तमान की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर अवगत कराया गया कि इसका निर्माण कार्यदाई संस्था यूपी आरएनएसएस इकाई इटावा द्वारा किया जा रहा हैं। जो 31 जुलाई 2022 तक पूर्ण होना था। पूर्ण न होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की है।
जिला अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के जूनियर इंजीनियर सुनील कटियार को हिदायत दी कि कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराएं अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य में विलंब होने से कार्य की लागत में वृद्धि तो होती है साथ ही उसका लाभ भी जरूरतमंद को समय से नहीं मिल पाता है। जिलाधिकारी ने वृहद गो संरक्षण केंद्र रजुआमऊ का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए। जिससे छुट्टा गोवंश को आश्रय मिल सके और शासन की मंशा पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि कम से कम दो सेट तत्काल पूर्ण कर लिए जाएं और उनके चारा खाने की नांद भी शीघ्र बना ली जाए। उक्त के पूर्व जिलाधिकारी ने दिबियापुर स्थित निर्माणाधीन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस स्टेशन का भी निरीक्षण किया और कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य शेष है उसको शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाये। उन्होंने विद्युत कनेक्शन सहित अन्य कार्यों को भी अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिससे बसों का आवागमन प्रारंभ हो सके और उसका लाभ आमजन को मिल सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्माणाधीन कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, खंड विकास अधिकारी बिधूना सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.