औरैया 01 मई *तीन सप्ताह बीतने के बाद भी श्मशान की जमीन पर नही चला बुलडोजर*
*रुरुगंज,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में लगभग 3 सप्ताह पूर्व राजस्व विभाग की टीम बुलडोजर के साथ शमसान की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करने के लिए पहुंची थी। बुलडोजर के साथ पहुंची। लेकिन व्यपारी ने बिधूना उप जिलाधिकारी लवगीत कौर से विनती करने लगा और खुद अतिक्रमण हटा लेने के लिए तीन दिन की मोहलत मांगी थी। लेकिन उसके बाद राजस्व विभाग व प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
बिधूना तहसील के कस्वा रुरुगंज में रुरुकला रोड पर पड़ी शमशान घाट की जमीन की पैमाइस होने के बाद भी बुलडोजर नहीं चला है। आप को बताते चले कि राजस्व विभाग ने पहुंचकर जगह को चिन्हित करके कब्जा जमाए हुए लोगों को तीन दिन में जगह खाली करने की चेतावनी दी थी। लेकिन अभी तक इन लोगों द्वारा जमीन खाली नही की गई। बिधूना विकासखंड के रुरुगंज में रुरुकलां रोड पर भूमि संख्या 230/0.040 है। शमशान घाट की सरकारी भूमि के नाम पर दर्ज है। जिस पर कस्बा के ही कुछ लोग अरसे से कब्जा जमाए हुए हैं। शासन के आदेश पर प्रसाशन द्वारा शमशान घाट को बनाने की कवायद शुरू की गई। जिसको लेकर कब्जा किए हुए लोगों को 3 दिन कि मोहलत दी गई थी। उसके बाद भी अभी पूरी तरह से जगह खाली नही की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने इये भी कहां था कि यदि इस बीच अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जबरिया बुलडोजर चलावा दिया जाएगा। तब से लगभग 3 सप्ताह बीत चुके है। इस संबंध में तहसीलदार जितेश वर्मा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि फोर्स न मिलने से जमीन पर बुलडोजर नही चल पा रहा है। फोर्स मिलते ही जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया जाएगा।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें