May 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 01 मई *ईद के त्यौहार से पूर्व ईदगाह व मस्जिदों में की गई साफ सफाई*

औरैया 01 मई *ईद के त्यौहार से पूर्व ईदगाह व मस्जिदों में की गई साफ सफाई*

औरैया 01 मई *ईद के त्यौहार से पूर्व ईदगाह व मस्जिदों में की गई साफ सफाई*

*फफूंद,औरैया।* ईद के त्यौहार को लेकर नगर के बाहर स्थित ईदगाह की पुताई औऱ साफ सफाई का काम पूरा हो चुका है,नगर की मस्जिदों की भी पुताई औऱ साफ सफाई का काम आज पूरा हो गया।
ईद का त्यौहार ईद का चांद के अनुसार मनाया जाता है। किन्ही कारणों वस यदि ईद का चाँद नजर नही आया तो तीस रोजे पूरे करने के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है। यदि रविवार को ईद का चाँद नजर आ गया तो सोमवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा , यदि चाँद नजर नही आया तो मंगलवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। आस्ताना आलिया के सज्जादा नशीन सैय्यद अख़्तर मियां चिश्ती ने बताया कि ईदगाह में ईद पर नवाज सुबह साढ़े सात बजे, आस्ताना आलिया पर साढ़े आठ बजे तथा बाबा का पूर्वा स्थित मस्जिद में साढ़े आठ बजे अदा कराई जाएगी।

About The Author