August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 01 नवम्बर *डेढ़ घण्टे ठप रहा दिल्ली हावड़ा रूट पर परिचालन*

औरैया 01 नवम्बर *डेढ़ घण्टे ठप रहा दिल्ली हावड़ा रूट पर परिचालन*

औरैया 01 नवम्बर *डेढ़ घण्टे ठप रहा दिल्ली हावड़ा रूट पर परिचालन*

*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली हावड़ा रूट पर शाम करीब 5 बजे कंचौसी रेलवे स्टेशन से 5 पांच किलोमीटर दूर परजनी हाल्ट के पास डाउन लाइन में रेल पटरी टूट गई। इससे डेढ़ घंटा तक परिचालन बाधित रहा। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों व कंचौसी रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पटरी की मरम्मत की। इसके बाद ट्रेनों का संचालन काशन के सहारे किया गया। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।मालगाड़ी निकलने के बाद ट्रैक पर कार्य कर रहे गैंगमैन ने चटकी पटरी की सूचना झीझक स्टेशन मास्टर को दी।झीझक व कंचौसी रेलवे स्टेशन पीडब्ल्यूआइ विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर टूटी पटरी के पास क्लैम्प बांधकर इसे दुरुस्त किया। तब जाकर ट्रेनों का परिचालन वाकीटाकी के सहारे 30 किमी प्रति घंटा का काशन देकर धीमी गति से हुआ। इस बीच कंचौसी रेलवे स्टेशन पर दरभंगा आनंदविहार एक्सप्रेस, भागलपुर आनंद बिहारी एक्सप्रेस, गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस व मऊ आनंदविहार एक्सप्रेस कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि रेल पटरी टूटने से दरभंगा नई दिल्ली डेढ़ घण्टे तक पर रुकी थी। अन्य ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

Taza Khabar