औरैया 01 नवम्बर *डेगू बुखार से महिला की मौत*
*कस्बा कंचौसी व आसपास क्षेत्र में चल रहा बुखार का प्रकोप*
*झोलाछाप डॉक्टरों की पौ बारह, सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य टीमें नदारद*
*कंचौसी, औरैया।* कंचौसी बाजार नहरपुल निवासी पार्वती देवी पत्नी शैलेन्द्र सिंह उम् 36 साल को पिछले पांच दिनों से बुखार आ रहा था जिसका इलाज कस्बा के ही एक निजी चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा था। चिकित्सक द्वारा बाहर से जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई तब पिछले शुक्रवार निजी चिकित्सको द्वारा डेगू बुखार से पीड़ित होने के कारण कानपुर ले जाकर इलाज कराने की सलाह दी गई जिसे परिजन कानपुर निजी अस्पताल मे इलाज करा रहे थे आज सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, शव आने पर घर परिवार आसपास के लोगो का रो- रो कर बुरा हाल था। मृतक के तीन छोटे बच्चे है। नगर व आसपास ग्रामीण इलाके मे डेगू बुखार तेजी से फैला है जिसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार के अधीक्षक राकेश कुमार को कई दिन पहले देने के बाद भी स्वास्थ्य टीम ग्रामो मे अभी तक नही पहुची।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें