औरैया 01 जुलाई *बीएड परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक दिए दिशा निर्देश*
*औरैया 01 जुलाई 2022*- आगामी 6 जुलाई 2022 को होने वाली बीएड की परीक्षा को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में परीक्षा के दौरान उचित व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों प्रधानाचार्य एवं कालेज व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्राचार्यो को परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए आवश्यक कार्य करने एवं निगरानी रखने के लिए आदेश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को समय से सफल बनाना और पूर्ण कराना प्रथम जिम्मेदारी है। जनपद में कुल आठ ही सेंटर बनाए गए हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराते रहें। किसी प्रकार की डिवाइस उपलब्ध नहीं होना चाहिए चाहे वह हाथ की घड़ी ही क्यों ना हो। सभी सेंटर के सीसीटीवी पूर्ण रूप से संचालित होने चाहिए। जो भी परीक्षा संचालक उन्हें परीक्षार्थियों पर ध्यान देना है।
परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था प्रथम आवश्यकता के रूप में उपस्थित होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक को अव्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार से पुलिस सहायता की आवश्यकता पड़े तो पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार है। परीक्षा के दौरान जितने भी प्राचार्य ड्यूटी पर हैं उनका पूर्ण विवरण मोबाइल सहित उपलब्ध अवश्य कराएं।अपर जिलाधिकारी रेखा चौहान ने सभी परीक्षा पर्यवेक्षक को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की डिवाइस परीक्षा केंद्र में नहीं जाना चाहिए। परीक्षार्थी को केवल अपना प्रवेश पत्र व एक पेन ही लेकर अंदर जाना है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, एसडीएम सदर मनोज कुमार, एसडीएम अजीतमल अखिलेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव व अपर पुलिस अधीक्षक शिशुपाल सिंह सहित परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु भारतीय
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी