[15/08, 10:18 AM] Ankur Gupta Bidhuna: बिग ब्रेकिंग औरैया
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर।
औरैया-DM औरैया ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान।
औरैया डीएम द्वारा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण के समय किया अपमान। DM औरैया को नहीं पता फ्लेगकोड। स्वतन्त्रता दिवस पर किया उल्टे ध्वज का रोहण। प्रदेश के लिए बड़ी बात एक DM को नहीं पता सीधे उल्टे ध्वज में अंतर। जिले के किसी अधिकारी को नहीं पता फ्लेगकोड। सभी की मौजूदगी में DM ने उल्टे ध्वज का किया रोहण। जिले के लोग DM की इस बेवकूफ़ी से हुआ निशब्द। पूरे जिले में चर्चा का विषय बना मुख्यालय का ध्वजा रोहण। ककोर मुख्यालय का मामला।
[15/08, 10:53 AM] Ankur Gupta Bidhuna: औरैया जिले की इस समय की सबसे बड़ी दूसरी खबर।
सबसे पहले सबसे तेज यूपी आज तक ने दिखाई 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस में ककोर मुख्यालय पर राष्ट्रगान का हुआ अपमान,एक बाबू के द्वारा किया गया राष्ट्रगान का अपमान।
पहले डीएम साहब के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया।
मुख्यालय पर कार्यरत बाबू के द्वारा राष्ट्रगान का अपमान।
जिन अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति कोई सम्मान नहीं तो उनका देश के प्रति क्या होगा सम्मान।
डीएम साहब को सब ने देखा कि उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया। वहीं दूसरी तरफ ऊपर खड़े बाबू ने किया राष्ट्रगान का अपमान।
राष्ट्रगान के चलते समय बाबू फूल उड़ने में मस्त है।
वाह रे योगी सरकार के अधिकारी व बाबू। राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रीय गान का अपमान होते देख शर्मिंदगी से झुका औरैया जिले का सम्मान।
रिपोर्ट- अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*