August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई06अक्टूबर23*एक कॉल पर लें टेन्ट, कैटरिंग एंव कम्प्यूटर व प्रिंटर रिपेयरिंग की सुविधा*

हरदोई06अक्टूबर23*एक कॉल पर लें टेन्ट, कैटरिंग एंव कम्प्यूटर व प्रिंटर रिपेयरिंग की सुविधा*

हरदोई06अक्टूबर23*एक कॉल पर लें टेन्ट, कैटरिंग एंव कम्प्यूटर व प्रिंटर रिपेयरिंग की सुविधा*

03. जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि शासन की मशानुसार प्रदेश में सेवा क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढावा देने के उददेश्य से सेवामित्र पोर्टल को विकसित किया गया है। पोर्टल का मुख्य उददेश्य सेवाप्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर) और यूजर कस्टमर (उपभोगता) को एक प्लेटफार्म पर लाना है। ताकि दोनों (यूजर एंव सेवाप्रदाता) को लाभ प्रदान किया जा सके। जैसा कि उसके घर पर ही उसकी आवश्यकता की पूर्ति हो जाए। इस प्रकिया में उपभोगता का लाभ यह है कि उसके द्वारा घर पर बैठे 155330 पर काल करके अथवा सेवामित्र ऐप के माध्यम से पोर्टल पर जनपद हेतु उपलब्ध सेवाएं जैसे कि ए०सी० सर्विस, अपलाएंस, डॉक्टर ऑन कॉल, इलेक्ट्रीशियन, एलीवेटर, आई०टी० हार्डवेयर एंड सर्विस, मैन पॉवर सर्विस पेंटर, पेस्ट कंट्रोल, आर०ओ० सर्विस, सोलर मेंटीनेंस, टेन्ट, कैटरिंग तथा टूर एंड ट्रैवेल की बुकिंग की जा सकती है। इस पोर्टल पर डे वर्क तथा प्रोजेक्ट वर्क जैसे हाउस कंस्ट्रक्शन, आर्किटेक, कारपेंटर आदि की सेवाएं भी प्रारम्भ करने के प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद के सभी सेवा प्रदाताओं से अनुरोध है कि स्वयं या जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क करके उनके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का पंजीकरण विभागीय सेवामित्र पोर्टल (sewamitra.up.gov.in) पर कराना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हे नियमित रूप से यूजर/कस्टमर/उपभोगता उपलब्ध होते रहेंगे।

 

Taza Khabar