मथुरा 28 मार्च* मांट, उपजिलाधिकारी कार्यालय पर भू-माफियाओं के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने का आज 6वां दिन।
रिपोर्ट – संवाददाता नौरंगी लाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजताक
मथुरा 28 मार्च* मांट, उपजिलाधिकारी कार्यालय पर भू-माफियाओं के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने का आज 6वां दिन है प्रधान मांट मूला माननीय मोर मुकुट चौधरी के नेतृत्व में यह धरना ग्राम पंचायत मांट एवं गरीबों की भूमि को भू-माफ़ियाओं से मुक्त कराने के लिए जारी है प्रशाशन द्वारा कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की जा रही है और नहीं भू-माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है। उल्टा प्रशाशन द्वारा धरने पर बैठे लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है। धरने पर बैठे लोगों को प्रशाशनिक अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा तरह-तरह की धमकियां दी जा रही हैं।
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।