January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उन्नाव28अप्रैल24*शादी के 8 दिनों बाद नई-नवेली दुल्हन को मार डाला

उन्नाव28अप्रैल24*शादी के 8 दिनों बाद नई-नवेली दुल्हन को मार डाला

उन्नाव28अप्रैल24*शादी के 8 दिनों बाद नई-नवेली दुल्हन को मार डाला

उन्नाव के शुक्लागंज इलाके में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एखलाक नगर के एक घर मे नवविवाहिता की गल दबाकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार नई बस्ती के रहने वाले (कानपुर) जुम्मन अंसारी ने अपनी बेटी चांदनी की शादी गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एखलाक़ नगर में रहने वाले नदीम से 21 अप्रैल को कराई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को पति और ससुराल के लोग शादी में मोटरसाइकिल न मिलने की वजह से प्रताड़ित करने लगे थे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो शादी के 8 दिन बाद ही पति नदीम ने पत्नी चांदनी की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

@unnaopolice #Crime #UttarPradesh #Dowry #Unnao #Lucknow