उन्नाव27अक्टूबर25*28.10.2025 को प्रातः 12ः30 बजे से तहसील हसनगंज, जनपद उन्नाव में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया, कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा दिनांक- 28.10.2025 को प्रातः 12ः30 बजे से तहसील हसनगंज, जनपद उन्नाव में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। जागरूकता कार्यक्रम में सम्बन्धित ब्लाक क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार महिलायें एवं पुरूष उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हंै। जागरूकता शिविर में उद्योग लगाने एवं उद्योग सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। तदोपरान्त प्रतिभागी किस उद्योग में इकाई लगाना चाहते हंै, से सम्बन्धित अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। सभी बेरोजगारों का पोर्टल पर आनॅलाईन रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी स्थान- तहसील सभागार, हसनगंज, उन्नाव में दिनांक 28.10.2025 को प्रातः 12ः30 बजे प्रतिभाग करने का कष्ट करें। जिससे उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा चलायी जाने वाली समस्त योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
ह0
(संजीव कुमार सिंह)
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी
उन्नाव
कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, उन्नाव।
पत्रांकः- 483-84 /जि0ग्रा0अ0/प्रेस विज्ञप्ति/जाग0पत्रा0/2025-26/दिनांक-25.10.2025
प्रतिलिपिः- 1. जिलाधिकारी महोदय/मुख्य विकास अधिकारी महोदया, उन्नाव को अवलोकनार्थ सादर प्रेषित।
2. जिला सूचनाधिकारी, उन्नाव को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि, उक्त प्रेस विज्ञप्ति निःशुल्क विभिन्न समाचार पत्रो में प्रकाषित कराने का कष्ट करें।
ह0
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी
उन्नाव

More Stories
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*
मथुरा27अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना गोविंद नगर ,थाना मगोर्रा मैं महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक ।*
मथुरा27अक्टूबर25* शातिर अपराधी की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत एक करोड रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क करायी गयी ।*