*बेकिंग न्यूज उन्नाव यूपी*
उन्नाव22सितम्बर25*त्यौहार पर शान्ति और शौहर्द बनाये रखने के लिए पीस कमेटीकी बैठक आयोजित की गई।
उन्नाव* पुलिस ने आगामी नवरात्र के मद्देनजर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक कस्बा रसूलाबाद थाना आसीवन में आयोजित की। इस बैठक में उपजिलाधिकारी हसनगंज महोदया प्रज्ञा पाण्डेय जी एवं संतोष कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने भाग लिया।
बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं और डिजिटल वालंटियर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी से सहयोग की अपील की।
पुलिस का उद्देश्य नवरात्र के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना है। बैठक में सभी ने मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया। पुलिस प्रशासन ने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध किया
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा