उदयपुर19मई*नयागांव में ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्वीकृत
नयागांव,19 May । संयुक्त शासन सचिव निमिषा गुप्ता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप – 2)2022 के पत्रांक :पंo22(01)चिस्वा /2/ 2022 दिनांक 19-5-2022 के अनुसार मुख्य मंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के बिन्दु संख्या 289.00.00 की क्रियान्विति हेतु पंचायत समिति नयागांव में ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान करने पर विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पदाधिकारियों वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं, ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी के पदाधिकारियों वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, सदस्यों, जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा, सविता मीणा, विश्लया कोठारी, विजयराम कलासुआ, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति केसरियाजी जी प्रधान केशर देवी मीणा, क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगणों एवं, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों सभी की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब एवं उदयपुर संभाग के जननायक, जनजाति क्षेत्र , मेवाड़, वागड़ के सर्व समाज के हितेषी, विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास पुरुष सम्माननीय डाक्टर श्री दयाराम परमार साहब का हार्दिक आभार एवं बहुत -बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ