January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर06अप्रैल*रामावावडी से वणीबोर 3.50 किलोमीटर निर्माणाधीन नवीनीकरण सड़क का मोके पर जाकर निरीक्षण किया

उदयपुर06अप्रैल*रामावावडी से वणीबोर 3.50 किलोमीटर निर्माणाधीन नवीनीकरण सड़क का मोके पर जाकर निरीक्षण किया

‌ सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता से करवाया जायेगा –डा परमार
खेरवाड़ा,6 अप्रैल । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि जहां सड़क निर्माण की आवश्यकता है, प्राथमिकता से कार्य करवाया जायेगा ।

उदयपुर06अप्रैल*रामावावडी से वणीबोर 3.50 किलोमीटर निर्माणाधीन नवीनीकरण सड़क का मोके पर जाकर निरीक्षण किया

डाक्टर परमार आज रामावावडी से वणीबोर 3.50 किलोमीटर निर्माणाधीन नवीनीकरण सड़क का मोके पर जाकर
निरीक्षण करने के बाद उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि जहां सड़क निर्माण की आवश्यकता है, उसे प्राथमिकता से कार्य करवाया जायेगा । इस अवसर पर उपस्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नटवर सिंह डामोर को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे ।