January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर03अप्रैल*नव सृजित ग्राम पंचायत बरणा के भवन का उद्घाटन

उदयपुर03अप्रैल*नव सृजित ग्राम पंचायत बरणा के भवन का उद्घाटन

उदयपुर03अप्रैल*नव सृजित ग्राम पंचायत बरणा के भवन का उद्घाटन
खेरवाड़ा,3 अप्रैल । विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि ग्राम पंचायत गांव का मिनी सचिवालय है ।
डाक्टर परमार पंचायत समिति केसरियाजी की नव सृजित ग्राम पंचायत बरणा के भवन का लोकार्पण कर मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गांव का मिनी सचिवालय होता है, इसमें बैठ कर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि गांव के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर पंचायत क्षेत्र का विकास करते हैं । गांव के विकास कार्य करने के लिए ईमानदारी व इच्छा शक्ति का होना आवश्यक है । डाक्टर परमार ने समारोह में ग्राम पंचायत भवन बरणा के बाउण्डरी वाल तथा विद्यालय से सामुदायिक भवन सीसी रोड निर्माण कार्य करवाने के लिए विधायक मद से 20 (बीस)लाख रुपयें देने की घोषणा की । इसी प्रकार से पंचायत समिति खेरवाड़ा की ग्राम पंचायत भीलान बरोठी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलान बरोठी के दो कक्षाओं के निर्माण के लिए विधायक मद से 15 लाख रुपयें देने की अनुशंसा की है ।
इससे पूर्व डाक्टर परमार ने नवनिर्मित पंचायत भवन का फीता काट कर व उद्घाटन पट्टी का अनावरण कर लोकार्पण किया गया । स्थानीय सरपंच दिलीप कलासुआ ने अतिथियों का माला, साफा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला । समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति केसरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा ने की। मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार थे ।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच हरि प्रकाश ,खराडी, मन्नालाल, मणिलाल, रमेश कलाल, खेरवाड़ा लेम्स अध्यक्ष मोहन लाल औदिच्य ग्रामीण उपस्थित थे ।