July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इलाहाबाद14मई*भारतीय किसान यूनियन भानु किसानों के चार प्रमुख मांगों को लेकर थाना कौंधियारा का घेराव किया हुआ है

इलाहाबाद14मई*भारतीय किसान यूनियन भानु किसानों के चार प्रमुख मांगों को लेकर थाना कौंधियारा का घेराव किया हुआ है

इलाहाबाद14मई*भारतीय किसान यूनियन भानु किसानों के चार प्रमुख मांगों को लेकर थाना कौंधियारा का घेराव किया हुआ है

थाना कौंधियारा तहसील करछना

आज सनिवार सुबह 10:00 बजे से भारतीय किसान यूनियन भानु किसानों के चार प्रमुख मांगों को लेकर थाना कौंधियारा का घेराव किया हुआ है जिसमें प्रमुख मांग ग्राम रेरा राजमणिपाल के लड़के नीरज पाल का लगभग 9 महीने से अपहरण होने के बाद कोई कार्यवाही न होना अपराध संख्या 70/22 पंकज मिश्रा निवासी ग्राम पिपरहटा उनके पिताजी की साज़िश के तहत हत्या कर दी गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई अपराध संख्या 82/22 राम राम चौहान पांडे की बेटी का ससुराल वालों ने निर्मम हत्या कर दिया अपराध संख्या 85/22 लेकिन उपरोक्त मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी न होना निशा देवी दलित महिला निवासी ग्राम बडगोहना को चार दबंग व्यक्तियों द्वारा घर में घुस के मारा पीटा गया लेकिन एफ आई आर अभी तक पंजीकृत नहीं हुआ इन सब मामले से यह स्पष्ट हो जाता है कि यशो कौंधियारा पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है भारतीय किसान यूनियन भानु को धरने के दौरान यशो द्वारा थाने पर लगे हैण्ड पम्प से पीने के लिए पानी रोक दिया गया जिससे पदाधिकारियों में रोश देखा जा रहा है और पदाधिकारियों ने यशो कौंधियारा के निलंबन की मांग करते हुए आंदोलन तेज कर दिया थोड़ी ही देर में भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष थाने पर पहुंचकर आंदोलन में शामिल होंगे समस्त भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों से निवेदन है तत्काल भारी संख्या में पहुंचकर धरने को सफल बनाएं उक्त बातें मंडल महासचिव के के मिश्रा ने कही

राजू चौबे
जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू प्रयागराज

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.