April 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा31मार्च*विशाल भंडारे केसाथ पिलुआ मंदिर पर मारुति यज्ञ, भागवत कथा संपन्न*

इटावा31मार्च*विशाल भंडारे केसाथ पिलुआ मंदिर पर मारुति यज्ञ, भागवत कथा संपन्न*

इटावा31मार्च*विशाल भंडारे केसाथ पिलुआ मंदिर पर मारुति यज्ञ, भागवत कथा संपन्न*
—————————————-

इटावा। कचौरा मार्ग पर मौजा प्रतापनेर स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी लेटे पिलुआ हनुमान मंदिर पर मारुति यज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ पूरे विधिविधान केसाथ संपन्न हो गया। गुरुवार को हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर के महंत एवं भागवताचार्य श्री श्री 1008 महंत हरभजन दास जी महाराज के सानिध्य में 23 मार्च से आरंभ हुए श्री मारुति महायज्ञ का यह 24वां वार्षिकोत्सव 31 मार्च तक चला जिसमें 30 मार्च तक भागवत कथा हुई। 31 मार्च गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। श्रीमद्भागवत कथा महंत हरभजन दास जी महाराज तथा यज्ञाचार्य के रूप में आचार्य अतुल कौशिक, रामजी दीक्षित, अनूप द्विवेदी, अनुपम त्रिपाठी, रामजी मिश्र, विशाल शुक्ला, विश्वास मिश्र ने याज्ञिक कर्मकांड संपन्न कराया । यजमान श्रीमती गीता तिवारी व श्री उमेश तिवारी प्रधान विजयपुरा रहे।

भंडारे में अनेक जजेज, मजिस्ट्रेट, राजनेता, अधिवक्ता,समाजसेवी, शिक्षक, मीडियाकर्मी, प्रतिष्ठित नागरिकगण एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भाग लिया और पिलूआ महावीर भगवान के दर्शन किए।

About The Author

Taza Khabar