*भरथना*
इटावा29मई*भरथना में अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान लगातार जारी है*
आपको बताते चलें शनिवार को भरथना पालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए लंबे अरसे से घर के बाहर अनाधिकृत तरीके से दरवाजे के बाहर से नगर पालिका के नाले पर अवैध कब्जा कर रखा था l पालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने कठिन जद्दोजहद के बाद अवैध कब्जे व अतिक्रमण पर योगी बाबा का बुलडोजर चला दिया l अवैध कब्जे से सरकारी नाले की जमीन को मुक्त करवा लिया गया l
*भरथना रिपोर्टर -अतुल कुमार*6396163159_
पालिका के अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल के नेतृत्व वाली अतिक्रमण कब्जा हटाओ टीम ने किसी की एक न सुनी और अवैध रूप से किए गए l स्थाई और अस्थाई रूप से सभी के कब्जों व अतिक्रमण को बुलडोजर के सहयोग से ढहा दिया l
शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारंभ कस्बा के मंदिर दानसहाय से शुरू हुआ l और गिरधारीपुरा.मंडी समिति रोड .होते हुए आदि स्थानों पर अभियान चलाया गया l
इस दौरान अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल.नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ .चौकी प्रभारी सतपाल सिंह .पालिका कर्मी रामजी भदौरिया .अरविंद सिंह .संतोष कुमार.पवन पोरवाल .अशोक कुमार आदि पालिका कर्मी मौजूद रहे l

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*